रायपुर। राज्य के 15 संसदीय सचिवों के शपथ ग्रहण के साथ ही उनका कार्य विभाजन भी हो गया है। भूपेश सरकार ने सभी संसदीय सचिवों को उनका दायित्व सौंप दिया है वहीं मंत्रियों के साथ उन्हें अटैच भी कर दिया गया है। जानिए कौन संसदीय सचिव को क्या मिली जिम्मेदारियां और किस मंत्री के विभागों का दिया गया उन्हें दायित्व –