रायपुर। भूपेश कैबिनेट आज दोपहर 12 बजे शुरू होने वाली है। इस महत्वपूर्ण बैठक में गोधन योजना अंतर्गत गोबर की कीमत सहित उसके उपयोग को लेकर चर्चा को अहम माना जा रहा है, तो वहीं गोबर पर जारी विपक्ष की राजनीति पर भी चर्चा की संभावना जताई जा रही है। दूसरा मामला शिक्षाकर्मियों के संविलयन से जुड़ा हुआ है, तो वहीं शिक्षक भर्ती, सहायक प्राध्यापकों की भर्ती परीक्षा जैसे अहम मुद्दे शामिल किए जा सकते हैं।
वहीं इस वक्त सबसे अह्म विषय कोरोना वायरस संक्रमण को रोकना है। जिसके लिए प्रदेश के दो सांसदों ने सरकार से इस विषय पर विचार कर आवश्यक कदम उठाने का प्रस्ताव रखा है। लिहाजा माना जा रहा है कि प्रदेश में लाॅक डाउन को लेकर चर्चा को स्थान दिया जा सकता है।