दंतेवाड़ा। जिले में नक्सलियों के आत्मसमर्पण एवं उन्हें समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए लोन वर्राटू योजना चलाई जा रही है,जिससे प्रभावित होकर माओवादी आत्मसपर्ण कर रहे हैं।मंगलवार को बोदली सीएएफ कैम्प थाना बारसूर में लोन वर्राटू योजना से प्रभावित होकर एवं नक्सलियों की विचारधारा से तंग आकर समाज के मुख्यधारा में जुड़ने के उद्देश्य से माओवादियों के इंद्रावती एरिया कमेटी के अंतर्गत सक्रिय पांच माओवादी,जिसमें बोधघाट एओएस डिप्टी कमांडर जगदीश उर्फ रतन कवासी, बोधघाट एलओएस सदस्य कमलेश उर्फ मोटू राम, क्रांतिकारी जनताना सरकार अध्यक्ष दिनेश उर्फ मनी राम, जनमिलिशिया सदस्य बालकु कश्यप, जनमिलिशिया सदस्य शिवनाथ उर्फ मनकू राम ने दंतेवाड़ा एसपी डॉ.अभिषेक पल्लव एवं उप पुलिस महानिरीक्षक केरिपु बल दंतेवाड़ा डीएन लाल समक्ष बारसूर थाना में बोदली कैम्प में आत्मसमर्पण किया।