जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस के भीतर सियासी घमासान अब और तेज हो गया है। सीएम गहलोत ने सचिन से डिप्टी सीएम का पद छिन लिया है, तो उनके समर्थक तीन मंत्रियों को हटा दिया गया है।
खबर यह मिल रही थी कि अशोक गहलोत, अपने मंत्रिमंडल में बदलाव कर सकते हैं और सचिन पायलट के समर्थक मंत्रियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। इस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निर्णय ले लिया है। अशोक गहलोत ने राजभवन से वक्त भी मांगा है। अब से कुछ देर में कांग्रेस पार्टी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। कांग्रेस विधायक दल की बैठक खत्म हो गई है। अशोक गहलोत भी बैठक स्थल से निकल चुके हैं।
वहीं सचिन पायलट और उनके साथ गए विधायकों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए विधायक दल की बैठक में प्रस्ताव पारित कर दिया गया है। विधायकों ने हाथ उठाकर प्रस्ताव पारित किया है, इस प्रस्ताव को अनुशासनात्मक कमेटी को भेजा जा रहा है। उसके बाद सारे विधायकों को नोटिस जारी किया जाएगा।
तो इधर, भारतीय जनता पार्टी की ओर से अब सचिन पायलट को ऑफर दिया गया है। ओम माथुर का कहना है कि सचिन पायलट अगर बीजेपी में आते हैं तो उनका स्वागत है। वहीं राजस्थान में बीजेपी की ओर से अभी वेट एंड वॉच की स्थिति बरती है और फ्लोर टेस्ट की तुरंत मांग से इनकार किया है।