बैंगलुरु। एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन लगाया गया है। यह आज शाम से लागू हो जाएगा। यह लॉकडाउन 22 जुलाई तक चलेगा। बता दें कि यह फैसला स्थानीय प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण लिया गया है। इस बाबत शहर में क्या खुलेगा क्या नहीं इसे लेकर दिशानिर्देश भी जारी किया जा चुका है। बता दें कि राज्य सरकार द्वारा बेंगलुरू में टोटल लॉकडाउन करने को लेकर सूचना जारी किया गया था। इसमें शहरी और ग्रामीण इलाके दोनों ही शामिल रहेंगे। बता दें कि इस दौरान हवाई यात्रा और रेलवे की यात्रा चालू रहेगी। इस दौरान लोगों के टिकट उनके लिए पास का काम करेंगे। इसके जरिए वे एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन जा सकेंगे। अपातकाल की स्थिति में अंतरराज्यीय वाहनों की सेवा को अनुमति दी जाएगी। इस बाबत सेवा सिंधु पोर्टल से पास के लिए आवेदन करना होगा।
दिल्ली-एनसीआर से सटे हरियाणा के चारों जिलों में कोरोना के चलते कर्फ्यू लगाने पर विचार किया जा रहा है। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि इस पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, झज्जर में कर्फ्यू लगाने पर विचार किया जा सकता है। चारों जिलों में कर्फ्यू लगते ही इनकी दिल्ली सीमा को भी सील कर दिया जाएगा। जल्द ही अधिकारियों की बैठक बुलाकर कर्फ्यू लगाने पर अंतिम फैसला लिया जाएगा.