1.कोरोना अपडेट : प्रदेश में कोरोना के 1212 एक्टिव केस, आज मिले कुल 154 , देखिये कहाँ कितने मरीज़ ?
प्रदेश में अनलॉक की प्रक्रिया के बाद से कोरोना के मरीज़ों में लगातार वृद्धि होती चली जा रही है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने डेली मेडिकल बुलेटिन जारी किया है। स्वास्थ्य विभाग ने आज के कोरोना मरीज़ों स्थिति की जानकारी देते हुए बताया की प्रदेश में आज कुल 154 नए मरीज़ मिले हैं। वहीँ ठीक हो कर घर जाने वालों की संख्या 49 है।
2. BIG BREAKING- निगम मंडल की पहली सूची जारी, जानिए किन्हें मिला पद ?
राज्य सरकार ने 32 निगम-मंडल, प्राधिकरण की पहली सूची जारी कर दी है। निगम-मंडल में चार विधायकों को जगह मिली है। जिनमें विधायक अरुण वोरा, देवेंद्र बहादुर, चंदन कश्यप, कुलदीप जुनेजा का नाम शामिल हैं।
मुख्यमंत्री निवास में कई घंटों तक चली कांग्रेस विधायक दल की बैठक अब खत्म हो गई है। इस बैठक में गो-धन न्याय योजना पर विस्तार से चर्चा की गई है। कृषि सलाहकार प्रदीप शर्मा ने भी गो-धन के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा चर्चा ये भी हुई कि जिन विधायकों को संसदीय सचिव और निगम मंडल में जगह न मिल पाए उन्हें भी बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी।
4. CBSE 10 वी बोर्ड के नतीजे जारी…मानव संसाधन विकास मंत्री ने दी शुभकामनाये…
काफी इंतज़ार के बाद आज आखिरकार सीबीएसई की 10 वी कक्षा का रिजल्ट भी आ ही गया। केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री ने परिणामों की घोषणा करते हुए बोर्ड परीक्षा में छात्रों और उनके माता-पिता को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया, “प्रिय छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों @ Cbseindia29 ने दसवीं कक्षा के परिणामों की घोषणा की है। हम आप सभी को यह संभव बनाने के लिए बधाई देते हैं। मैं छात्र के स्वास्थ्य और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को प्राथमिकता है ”।
5. POLITICS BREAKING : पायलेट के लिए बंद नहीं हुआ हैं कांग्रेस का कॉकपीट, बस कर लें ये काम
कांग्रेस महासचिव और राजस्थान प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि सचिन पायलट अपनी ‘गलतियों के लिए माफी मांग लें तो बात बन सकती है, लेकिन हर चीज की समयसीमा होती है। उन्होंने यह आरोप फिर दोहराया कि अशोक गहलोत सरकार को गिराने की साजिश में पायलट शामिल थे। यह पूछे जाने पर कि क्या अब भी पायलट के लिए कांग्रेस में कोई गुंजाइश है तो उन्होंने कहा, ”गुंजाइश क्यों नहीं होती? पांच दिनों से गुंजाइश ही गुंजाइश थी।” फिर यह सवाल करने पर कि क्या अब भी पायलट के लिए दरवाजे खुले हुए हैं तो कांग्रेस महासचिव ने कहा, ”दरवाजे हमेशा खुले रहते हैं, खुले हैं।”
6. TikTok समेत 59 ऐप्स के बाद गूगल ने बैन किए 25 खतरनाक चाइनीज ऐप्स, यूजर्स को किया अलर्ट
पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन सीमा विवाद के हालिया घटनाक्रम के बाद से देश में चीनी सामान के बहिष्कार की मांग बढ़ती जा रही है। भारत सरकार द्वारा टिक टॉक सहित 59 चीनी ऐप्स के बैन करने के बाद अब गूगल ने भी प्ले स्टोर से 25 चाइनीज ऐप्स को बैन कर दिया है। इन ऐप्स को यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्युरिटी को ध्यान में रखते हुए बैन किया गया है।
पहले से संकट के दौर से गुजर रही एयर इंडिया की हालत और ज्यादा पतली हो गई है। एयरलाइन छंटनी के साथ-साथ कर्मचारियों को जबर्दस्ती छुट्टी पर भेज रही है। ताजा जानकारी के मुताबिक, एयर इंडिया ने अपने कुछ कर्मचारियों को जबर्दस्ती LWP (Leave Withouth Pay) पर भेजने का फैसला किया है।
8. बड़ा फैसला : प्रदेश की लोककला व संस्कृति को सहेजने सरकार का अहम फैसला.. पढ़िए पूरी खबर…
छत्तीसगढ़ की लोककलाओं और संस्कृति को सहेजने, संवारने और उसे आगे बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद के गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। राज्य निर्माण के 20 साल बाद छत्तीसगढ़ की कला, संगीत, भाषाई विकास के लिए एक ही छत के नीचे अब एकीकृत प्रयास हो पाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित कैबिनेट की बैठक में छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद के गठन की विधिवत दे दी गई है। इस परिषद के अंतर्गत संस्कृति विभाग की समस्त इकाइयों को एकरूप किया जाएगा।
9. आत्महत्या : पेट में दर्द से परेशान युवक ने लगाई फांसी
ज़िले के भखारा थाना क्षेत्र अंतर्गत बोरझरा में एक युवक के फांसी लगा कर आत्महत्या का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक यह युवक गांव के होनहारों में से एक था । मृतक संतोष बंजारे की उम्र 26 वर्ष थी, कुछ दिन से उसे पेट में दर्द होने की भी शिकायत थी , जिसके चलते उसने यह कदम उठाया। केवल पेट में दर्द होने की बात लिखते हुए मृत युवक के छोड़े हुए एक पत्र से आस पास के गाँव में सनसनी फ़ैल गयी।
10. BIG NEWS : बीजेपी में कोरोना का कहर, 75 विधायक समेत प्रदेश अध्यक्ष आए कोरोना की चपेट में
देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। बिहार के राजनीतिक गलियारे में भी कोरोना ने अपने कदम पसार लिए है। खासकर भाजपा में कोरोना का प्रकोप ज्यादा दिख रहा है। एक तरफ जहां मंगलवार को प्रदेश बीजेपी के 75 नेताओं को कोरोना ने अपनी चपेट में लिया था, तो वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल अपने परिवार के सदस्यों के सात अब कोरोना संक्रमित हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल, उनकी पत्नी मंजू चौधरी और उनकी मां भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं।