रायपुर। राजधानी रायपुर के न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत महावीर नगर चौक में चाकू की नोक पर हुई लूट-पाट के दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से लूट की मोबाईल फोन तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल एवं चाकू को जप्त किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
प्रार्थी बजरंग साहू मठपुरैना निवासी जो की बढ़ई का काम करता है। दिनांक 14.07.2020 के करीब सुबह 05:00 बजे अपने फुफेरे भाई यशवंत साहू के साथ एक्टिवा CG04 9949 में ग्राम संकरी पलारी खाद लेने के लिए निकला था। गाड़ी में पेट्रोल डलवाने के लिए महावीर नगर चौक के पास पेट्रोल पंप जा रहे थे तभी एक मोटर साईकिल में दो अज्ञात लड़के आये और प्रार्थी की एक्टिवा के सामने मोटर साईकिल रोक कर प्रार्थी के शर्ट का काॅलर पकड़ नीचे उतारा। विरोध करने पर चाकू निकालकर टिका दिया। इसी दौरान प्रार्थी का भाई यशवंत एक्टिवा लेकर वहां से भाग गया। प्रार्थी चाकु हटाने की कोशिश किया, तो उसके दांये हाथ की उंगुली में चोट आई। तभी उसमें से एक लड़के ने प्रार्थी के दाहिने जांघ के पास चाकु से मारा तथा दूसरे लड़के ने प्रार्थी के जेब में रखा वीवो मोबाईल कीमती करीबन 10,000 रूपये छीन लिया फिर वे लोग मोटर सायकल से भाग गये । जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 189/20 धारा 394 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अजय कुमार यादव द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती एवं थाना प्रभारी न्यू राजेन्द्र नगर को मोटर सायकल सवार अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी प्रारंभ किया गया। जिसके बाद टीम द्वारा घटना में शामिल आरोपी इलियास खान पिता इकबाल खान उम्र (20) साल निवासी सिमरन सिटी टिकरापारा एवं शहनवाज खान पिता जावेद खान उम्र (20) साल निवासी ताज नगर संतोषी नगर टिकरापारा रायपुर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। पूछताछ में आरोपियों द्वारा उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से लूट की मोबाईल फोन तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल एवं चाकू को जप्त किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।