क्या कोरोना दोबारा किसी मरीज को वापस से हो सकता है । आपका जवाब होगा नहीं । लेकिन हम आपको ऐसी ही घटना के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां मरीज को नहीं बल्कि डॉक्टर को दोबारा कोरोना हो गया । वो भी 40 दिनों के अंदर यानी यदि कोरेंटाइन का पीरिएड हटा दिया जाए तो लगभग 1 माह के अंदर ही कोरोना कम बैक हो गया है।
कहां हुआ डॉक्टर को दोबारा कोराना?
नोएडा जिला अस्पताल के एक डॉक्टर को 40 दिन में दोबारा कोरोना संक्रमित पाए जाने से हड़कंप मच गया है। पहले संक्रमित होने के बाद वह स्वस्थ हो गए थे और क्वारंटाइन अवधि पूरी करने के बाद उनकी ड्यूटी अस्पताल के आपातकालीन विभाग में लगाई गई थी, जहां वह एक सप्ताह पहले दोबारा संक्रमित हो गए। 40 पहले उनका इलाज आइसोलेशन वार्ड में हुआ था। जिसके बाद वो स्वस्थ हो गए थे।लेकिन दस दिन पहले ड्यूटी के दौरान डॉक्टर को दोबारा चक्कर आया वो गिर पड़े ।डॉक्टर को ना तो बुखार था और न ही सर्दी खांसी । इसके बाद उनकी एंटीजन टेस्ट और आरटी पीसीआर टेस्ट हुआ जिसमे डॉक्टर के कोरोना की पुष्टि हो गई।
ये भी पढ़ें- इस जिले में फट सकता है कोरोना बम