नई दिल्ली। दिल्ली के स्कूलों में दाखिला पाना कोई आसान काम नहीं है। यहां इसके लिए बड़े-बड़े पापड़ बेलने पड़ते हैं, इसके बाद भी दाखिला हो पाएगा, इस बात की गारंटी नहीं होती। अधिकारियों से लेकर नेताओं ओर मंत्रियों के एप्रोच भी धरे रह जाते हैं, लेकिन दिल्ली के नामी स्कूलों में दाखिला के सबसे आसान रास्ता है, गरीब होना। यानी गरीबों के बच्चों को बड़ी आसानी से दाखिला मिल जाता है, पर इसका भी गलत फायदा उठाया जा रहा है, इसका एक नमूना सामने आया है, जहां महंगी कार की सवारी करने वाला छात्र, गरीब बनकर दाखिल हो गया और जब इस हकीकत से पर्दा उठा, तो पूरा परिवार फरार हो गया।
पूरा मामला दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके का है। यहां फिल्मी स्टाइल की तरह एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक अमीर शख्स से अपने बच्चे को नामी स्कूल में दाखिला दिलाने के लिए ऐसा कारनामा किया कि जब इसकी पोल खुली तो मामला कोर्ट तक पहुंच गया।
दरअसल, आर्थिक रूप से अमीर होने के बावजूद भी शख्स ने अपने आप को कम आय वर्ग का दिखाया और एक नामी स्कूल में बच्चे का दाखिला नर्सरी में करवा दिया। इसकी पोल तब खुली जब बच्चा महंगी कार से स्कूल जाता तो वहां स्कूल प्रशासन को शक हुआ।
जानकारी के मुताबिक स्कूल प्रशासन ने संदेह के आधार पर जांच की तो पाया गया कि बच्चे के माता-पिता ने ना सिर्फ फर्जी तरीके से बच्चे का दाखिला करवाया बल्कि दूसरे लोग उसके माता-पिता बनकर फर्जी तरीके से स्कूल में आते थे। इस मामले में बच्चे के दादा को भी गुनाहगार माना गया था, लेकिन उनके बयान के आधार पर उनकी जमानत हो गई है, जबकि फरार माता-पिता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तलवार लटक रही है।