मुंबई। देश मे कोरोना महामारी के खतरों को देखते हुए सरकार ने सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्सों के खुलने में प्रतिबंध लगा रखा है। ऐसे में बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में अब ऑनलाइन प्लेटफॉर्मों पर रिलीज होंगी। गुरुवार सुबह नेटफ्लिक्स इंडिया ने सोशल मीडिया साइट यूट्यूब पर वीडियो जारी कर 12 फिल्मों के रेलीज होने की जानकारी दी। डिज्नी प्लस पे 4 और अमेज़न प्राइम में 1 फ़िल्म रेलीज होने वाली है।
नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली फिल्मों में गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल, रात अकेली है, डॉली किटी और वो चमकते सितारे, तोरबाज, AK vs AK, गिम्मी वेड्स सनी, त्रिभंगा- टेढ़ी-मेढ़ी क्रेजी, लूडो, क्लास ऑफ ’83, सीरियस मेन, काली खुही, बॉम्बे रोज शामिल हैं।
इन फिल्मों में दिखाई देने वाले कलाकारों में अभिषेक बच्चन, विक्रांत मैसी, जाह्नवी कपूर, नीना गुप्ता, अनिल कपूर, पूजा भट्ट, रोहित सराफ, राजकुमार राव संग संजय दत्त के नाम शामिल है। इससे पहले डिज्नी हॉटस्टार प्लस ने भी कई नई फिल्मों की रिलीज का ऐलान किया था। इसमें आलिया भट्ट की फिल्म ‘सड़क 2’, अजय देवगन की फिल्म ‘भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया’, अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्षमी बॉम्ब’ और सुशांत सिंह राजपूत की ‘दिल बेचारा’ शामिल है। वही अमेज़न प्राइम में विद्या बालन की ‘शकुंतला देवी’ भी रिलीज के लिए तैयार है ।
ऑनलाइन प्लेटफॉर्मों में अपनी फिल्में रिलीज करने से फ़िल्म निर्माताओं को आर्थिक राहत मिली है।प्रोड्यूसर गिल्ड इंडिया ने भी एक बयान जारी कर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म रिलीज के फैसले को सही बताया है।
अपने बयान के आखिर में पीजीआई ने बताया कि जब पूरे देश में सिनेमाघर फिर से खुल जाएंगे, तो प्रोड्यूसर्स की बिरादरी फिर से एग्जीबिशन सेक्टर के साथ काम करना पसंद करेगी। हम वो सब करेंगे जो दर्शकों को थिएटर्स में बड़ी संख्या में वापस लाने में मददगार हो।
कोरोना और लॉकडाउन के कारण दर्शकों के मनोरंजन का जरिया भी सीमित हो चुका है। उन्हें भी अपने घरों में रहकर ही फिल्में देखनी पड़ रही है। ऐसे में फिल्मजगत के साथ साथ दर्शकों को भी सिनेमाघरों के खुलने का इंतजार है।