रायपुर। राजधानी में शाम 7 बजे तक दुकानों को बंद करने के फैसले के बाद अब नाइट कर्फ्यू को भी सख्ती से लागू कर दिया गया है। जिला प्रशासन ने रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू में सख्ती के निर्देश दिए हैं। हालांकि यह नियम पहले से ही है लेकिन, पिछले कुछ दिनों से इसमें ढील दी गई थी, लेकिन अब फिर से इस पर पुलिस की सख्ती शुरू हो गई है।
राजधानी समेत छत्तीसगढ़ में कोरोना के पॉजिटिव केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में एक बार फिर राजधानी पुलिस शहर की सड़कों पर उतर कर लोगों पर सख्ती शुरू कर दी है। लॉकडाउन-1 की तरह सड़कों पर गुजरने वाली हर गाड़ी को रोककर लोगों से बाहर निकलने का कारण पूछा जा रहा है, जो उचित कारण नहीं बता सके उन्हें दोबारा बिना कारण बाहर न निकलने की चेतावनी दी जा रही है। दरसल शहर में रात 9 बजे से नाइट कर्फ्यू लागू है, इसके चलते पुलिस द्वारा लोगों पर सख्ती बरती जा रही है। इस दौरान पुलिस अपील के साथ लोगों को चेतावनी भी दे रही है कि कोई भी आदेश का उल्लंघन करते पाया गया तो उसके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा। वहीं दोषी व्यक्ति को तुरंत गिरफ्तार करेगी। किसी को रियायत नहीं दी जाएगी, इसके लिए जिम्मेदार वे खुद ही रहेंगे।