छत्तीसगढ़ अभी तक कभी भी 200 से ज्यादा मरीज नहीं मिले थे, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अब तक आंकड़ों के मुताबिक 215 मरीज मिले हैं। प्रदेश में अब कुल पॉजेटिव केस 4976 हो गया है। वहीं 1440 मरीज अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं।
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी ‘गोधन न्याय योजना‘ के प्रतीक चिन्ह (लोगो) का विमोचन करने के बाद अब नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा इसी योजना के तहत पशुपालकों से गोबर खरीदी के लिए हितग्राही खाता बुक एवं गोबर क्रय पत्रक भी जारी किया गया है।
रायपुर। राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के दो अफसरों को जहां उनके वर्तमान कर्तव्यों के अलावा अतिरिक्त प्रभार सौंपा है, वहीं एक आईएएस को एक अधिकार से मुक्त कर दिया है।
कोरबा । छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी (CSPGCL) ने तेलंगाना को स्पलाई की जा रही बिजली में 60 प्रतिशत की कटौती की है। पिछला बकाया पूरा नहीं करने के कारण यह फैसला लिया गया है।
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे ने आज यहां मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित कलेक्टर्स कान्फ्रेंस के दौरान छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी ‘गोधन न्याय योजना‘ के प्रतीक चिन्ह (लोगो) का विमोचन किया।
प्रदेश में भी स्कूल खोलने की तारीख पर फैसला नहीं लिया जा रहा है। पूर्व में स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम ने कहा था कि जब तक कोरोना नियंत्रण की स्थिति में नहीं आता है, स्कूल खोलने पर विचार नहीं किया जा सकता।
रायपुर। पूर्ववर्ती भाजपा शासनकाल में राजधानी के अंबेडकर अस्पताल से राज टाॅकीज तक आधा-अधूरा स्काई वाॅक का निर्माण किया गया था। इस निर्माण में प्रदेश की जनता की गाढ़ी कमाई का एक बड़ा हिस्सा लगाया गया, लेकिन वास्तव में इसका किसी तरह से भी उपयोग नहीं हो पा रहा है। उल्टे राजधानी के मुख्य सड़क पर इसकी वजह से दिक्कतें जरूर पेश आ रही हैं। अब कांग्रेस की भूपेश सरकार ने इस स्काई वाॅक का कैसे बेहतर उपयोग हो, इस पर फैसला लेने का निर्णय लिया है।
रायपुर। बोरियाखुर्द इलाके में गड्ढा पाटने को लेकर लोगों ने जमकर हंगामा किया। गड्ढे में गिरने से 5 साल के बच्चे की गुरुवार को मौत हो गई थी। बच्चे की मौत के बाद प्रशासन हरकत में आया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि बच्चे के मौत की इस घटना की गहराई से जांच करवाए साथ ही गड्ढे को भी भरवाया जाए ताकि दोबारा ऐसी घटनाएं न घटे।
मंत्री चौबे ने कहा कि बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के फैलाव में तेजी आई है। ऐसी स्थिति में हम सबकी यह जिम्मेदारी है कि हम इस बीमारी से बचाव के लिए सभी आवश्यक उपायों का कड़ाई से पालन करें और दूसरे लोगों को भी इसके लिए जागरूक करें। उन्होंने कहा कि मास्क और सेनेटाईजर का उपयोग, साफ-सफाई, बार-बार साबुन से हाथ धोना और फिजिकल डिस्टेंसिंग बनाकर रखना होगा। सतर्कता और हौसले से कोरोना की लड़ाई जीती जा सकती है। कृषि मंत्री और रायपुर जिले के प्रभारी मंत्री रविन्द्र चौबे ने उक्त बातें आज कलेक्टोरेट परिसर रेडक्रास सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहीं।
रायपुर की तर्ज पर बिलासपुर में भी प्रशासन ने कोरोना के बढ़ते मामले को रोकने के लिए फ्लैग मार्च निकाला। इस फ्लैग मार्च की अगुवाई कलेक्टर सारांश मित्तर कर रहे थे। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले रोजाना बढ़ते जा रहे हैं। जिसमे सबसे बड़ी वजह लोगों की लापरवाही है। सोशल डिस्टेंसिंग नहीं होने के कारण अब प्रदेश में कम्यूनिटी स्प्रैड का खतरा बढ़ता जा रहा है।