रायपुर। राजधानी सहित प्रदेश में गुरुवार रात तक 198 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। छग में अब तक के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं। देश में जहां संख्या10 लाख पार हो गया है तो छग 5हजार की तरफ तेजी से बढ़ रहा है।
रायपुर के ओम कॉप्लेक्स फाफाडीह, vip करिश्मा,दोनदेकला मटिया, शंकर नगर, लाल गंगा के पीछे, टिकरापारा, श्रीनगर से 5, मोती बाग मॉडर्न कॉम्पलेक्स, टेकारी, वेलकम बाजार के पास तिल्दा, कुशालपुर, सब्जी बाजार देवपुरी के पास, करण नगर चंगोराभाठा, खल्लारी चौक रायपुरा, आजाद चौक थाना परिसर, सेक्टर 11 प्रोफेसर कॉलोनी, पुलिस लाइन,तिरंगा चौक, लाखे नगर, बेबीलॉन,कोटा, अमलीडीह, बेबीलॉन कैपिटल,पंडरी, कचना हाउसिंग बोर्ड, विवेकानंद आश्रम, सिविल लाइन पुलिस कर्मी, पुलिस क्वाटर काशीराम नगर, bsup कॉलोनी भाठागांव, मंगलबाज़ार से 7, मोवा थाना के पीछे आमशिवनी,मंजीत ग्रीन सिटी के सामने चंगोराभाठा, मोतीलाल नगर कोटा, कोतवाली पुलिस कॉलोनी परिसर, टिकरापारा और बिरंगॉव से संक्रमित व्यक्ति मिले हैं। इनमें राजनीति से जुड़े लोग और उनके परिजन समेत 5 गृहणियाँ, कई युवा, गॉर्ड,ड्राइवर, घरेलू कामकाज वाली 2 महिलाएं,4 छात्र योग टीचर,हेल्थ वर्कर, 112 का ड्राइवर, कई आरक्षक, आजाद चौक से asi, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल, सफाईकर्मी,फेरीवाले, sbi क्रेडिट कर्मचारी, कबीर नगर asi, खरोरा से व्यापारी,और सिटी कोतवाली से आरक्षक समेत कई वर्ग के लोग मिले हैं।