रायपुर। देश के साथ प्रदेश में भी कोरोना ने विकराल रूप धारण कर लिया है। छग, जहां कोरोना जाने की पूरी स्थिति तक पहुंच गया था, अचानक ऐसा रफ्तार पकड़ा कि अब प्रदेश में संक्रमितों की संख्या चार हजार को पार कर पांच हजार की तरफ तेजी से बढ़ रही है। वहीं मौतों के आंकड़े भी प्रदेश में बढ़कर अब 21 हो चुके हैं।
इस वजह से देश के साथ प्रदेश में भी स्कूल खोलने की तारीख पर फैसला नहीं लिया जा रहा है। पूर्व में स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम ने कहा था कि जब तक कोरोना नियंत्रण की स्थिति में नहीं आता है, स्कूल खोलने पर विचार नहीं किया जा सकता।
एक बार फिर स्कूल शिक्षा मंत्री टेकाम ने अपनी उसी बात को दोहराते हुए कहा कि चूंकि नए सत्र का समय आ चुका है, लिहाजा प्रवेश के लिए विकल्प जरूरी है। इस वजह से आॅनलाइन प्रक्रिया के तहत एडमिशन कराया जाएगा। बता दें कि केंद्रीय विद्यालय में 20 जुलाई से प्रवेश प्रारंभ किया जा रहा है, लेकिन प्रक्रिया आॅनलाइन ही पूरी की जाएगी। प्रदेश सरकार भी इसी प्रक्रिया के तहत प्रवेश को पूरा करेगी।
प्रदेश में स्कूल कब खोले जा सकेंगे, इस पर स्कूल शिक्षा मंत्री का स्पष्ट कहना है कि बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ नहीं किया जा सकता, लिहाजा फिलहाल यह तय कर पाना मुश्किल है कि स्कूलें कब से खुलेंगी।