कोरबा । छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी (CSPGCL) ने तेलंगाना को स्पलाई की जा रही बिजली में 60 प्रतिशत की कटौती की है। पिछला बकाया पूरा नहीं करने के कारण यह फैसला लिया गया है।
इसके बाद कंपनी ने बिजली आपूर्ति में कटौती करने का फैसला लिया है। अब पूर्ण उत्पादन होने के बाद भी तेलंगाना को सिर्फ 400 मेगावॉट बिजली की सप्लाई की जा रही है।
बताया जा रहा है कि तेलंगाना सरकार पर 2200 करोड़ रुपए का बकाया है, जिसके भुगतान के लिए शासन को कई बार लेटर लिखा जा चुका है। बवजूद इसके तेलंगाना सरकार से कोई जवाब नहीं मिल रहा है।