रायपुर। नया मंत्रालय के साथ लगे विभागीय मुख्यालय दफ्तर इंद्रावती भवन में पदस्थ श्रम विभाग के एक शासकीय कर्मचारी ने निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया है। इस खबर के मिलते ही पूरे दफ्तर में हड़कंप मच गया है। इस भवन में पदस्थ राजपत्रित अधिकारी संघ ने तीन दिनों के अवकाश की घोषणा के साथ ही पूरे भवन को सैनेटाइज कराने की मांग की है।
मिल रही जानकारी के मुताबिक श्रम विभाग में पदस्थ कर्मचारी ने संदेह के चलते परीक्षण कराया था, इसके बाद उसे मेकाहारा में दाखिल किया गया था। स्थिति खराब होती देख डॉक्टरों ने 13 जुलाई को उसे निजी अस्पताल में शिफ्ट किया था, जिसने आज दम तोड़ दिया। इसके बाद राजपत्रित अधिकारी संघ ने तीन दिनों का अवकाश कर भवन को सैनिटाइज करने की मांग की है।
खबर यह भी है कि श्रम विभाग का कर्मचारी कोरोना पाॅजिटिव था, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई है। बहरहाल इस मामले पर अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।