रायपुर। पूर्ववर्ती भाजपा शासनकाल में राजधानी के अंबेडकर अस्पताल से राज टाॅकीज तक आधा-अधूरा स्काई वाॅक का निर्माण किया गया था। इस निर्माण में प्रदेश की जनता की गाढ़ी कमाई का एक बड़ा हिस्सा लगाया गया, लेकिन वास्तव में इसका किसी तरह से भी उपयोग नहीं हो पा रहा है। उल्टे राजधानी के मुख्य सड़क पर इसकी वजह से दिक्कतें जरूर पेश आ रही हैं। अब कांग्रेस की भूपेश सरकार ने इस स्काई वाॅक का कैसे बेहतर उपयोग हो, इस पर फैसला लेने का निर्णय लिया है।
कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा का इस मामले में कहना है कि इस निर्माण को तोड़ा नहीं जाएगा, क्योंकि एक तरफ जहां इसके निर्माण लागत में आए खर्च बर्बाद हो जाएंगे, वहीं तोड़फोड़ से शहर अव्यवस्थित हो जाएगा, लिहाजा इसके उपयोग के बारे में सरकार मंत्रणा करेगी और फिर निर्णय लिया जाएगा कि इसका कैसे बेहतर उपयोग किया जाए।
पूर्ववर्ती भाजपा सरकार इस स्काई वाॅक से शहरवासियों को साइकिलट्रैक और शहर का नजारा दिखाने के उपयोगी बनाना चाहती थी, लेकिन उस सोच पर पूरी तरह से पानी फिर चुका है।