रायपुर। आज राजधानी में एक साथ 55 लोग दोपहर 3 बजे तक कोरोना की चपेट में पाए गए हैं। मिल रही जानकारी के मुताबिक मंगल बाजार इलाके में भी कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसके चलते इस पूरे इलाके को अब कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।
विदित है कि बीते चार सप्ताह से रायपुर शहर रेड जोन में लगातार बना हुआ है, कई इलाके पूर्व में कंटेनमेंट घोषित किए गए थे, जिसमें से कुछ इलाकों को मुक्त कर दिया गया है, वहीं अब एक बार फिर से नए इलाके जुड़ते जा रहे हैं। दो दिन पहले डंगनिया बाजार वाले रास्ते पर एक पाॅजिटिव मिला है, हालांकि पूरा इलाका सील नहीं किया गया है, लेकिन हालात के मद्देनजर मंगल बाजार को सील कर दिया गया है और इसे कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है।
मास्क के बगैर ना निकले
यदि इस खतरनाक महामारी से खुद के साथ परिवार को सुरक्षित रखने की मंशा है, तो निर्देशों का पालन करें। माॅस्क के बगैर ना तो घर से निकले और ना ही निकलने दें। यदि आवश्यक नहीं है, तो घर से भी ना निकलें, क्योंकि कोरोना को मात देने का यही एक मात्र सही तरीका है।
बच्चों को बाहर ना निकालें
राजधानी में कोरोना की व्यापकता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि प्रतिदिन यहंा पर 50 से ज्यादा संक्रमित पाए जा रहे हैं, जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या नहीं के बराबर है। राजधानी में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या 1000 पार हो चुकी है, जिसमें एक्टिव मरीजों की संख्या 600 के करीब पहुंच चुकी है। लिहाजा बच्चों को कतई घर से बाहर ना निकलने दें।