गरियाबंद। प्रदेश के मुखीया भूपेश बघेल की सरकार की पुलिसिंग को बेहतर बनाने के प्रयास का असर अब थानो में दिखने लगा है. दरअसल आज ग्राम छिंदोला से एक दिव्यांग बुजुर्ग अपनी शिकायत ले कर सिटी कोतवाली पहुंचे, पर वह किसकी शिकायत करने आये थे ये उन्हें याद ही नहीं था। इसे देखकर थानेदार विकास बघेल ने उन्हें समझने का प्रयास किया लेकिन नाकाम रहे। अंततः थानेदार ने उस दिव्यांग बुजुर्ग को सेनेटैजर मास्क देते हुए उसे भोजन करवाया और उन्हें जरूरत पर बुला लेने की बात कहते हुए घर भेज दिया।
उन्लेखनिय है की आदर्श थाना बनाने की कवायद थानो में शुरू हो गई है. जिसके तहत जनता और पुलिस की दूरी घटते दिख रही है.