नई दिल्ली। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने तीन विकेट खोकर 207 रन बना लिए है । शुरुआत में 81 रन पर तीन विकेट खो देने पर इंग्लैंड की स्थिति खराब लग रही थी पर ओपनर डोमिनिक सिबली और हरफ़नमौला बेन स्टोक्स ने शतकीय साझेदारी कर अपनी टीम को मजबूत स्तिथी में खड़ा कर दिया है।
सुबह बारिश के वजह से टॉस में देरी हुई। टॉस जितने पर वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया । उनका ये फैसला सही भी साबित हो रहा था पर स्टोक्स-सिबली के जोड़ी के कड़े संघर्ष ने मैच का रूख इंग्लैंड की ओर कर दिया है । स्टोक्स ने 159 गेंद में 59 रन बनाये , तो सिबली ने 253 गेंदों में 86 रन की शानदार पारी खेली। दोनों दिन का खेल समाप्त होते तक नाबाद रहे।
वेस्टइंडीज से पहला टेस्ट साउथहैंपटन में 4 विकेट से हारने के बाद इंग्लैंड की टीम में चार बदलाव हुए हैं। इस मैच में जो डेनली, जेम्स एंडरसन, मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर की जगह जो रूट, स्टुअर्ट ब्रॉड, क्रिस वोक्स और सैम कुरैन इस मैच से खेल रहे हैं। वही वेस्टइंडीज ने अपनी पिछली टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।
इंग्लैंड अपनी इस मजबूत स्थिति का फायदा उठाना चाहेगा । पहला मैच हारने के बाद सीरीज में बाराबरी करने का इंग्लैंड के पास ये आखिरी मौका है। इंग्लैंड 3 मैच की सीरीज में 1-0 से पीछे है।