बेमेतरा .राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण सालसा,बिलासपुर के निर्देशानुसार पहली बार राज्य स्तरीय विशेष ई अदालत का आयोजन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा के पदेन अध्यक्ष जिला न्यायालय आंनद कुमार सिंघल के निर्देशन में किया गया। इसमें 48 प्रकरण का निपटारा किया गया।लोक अदालत में मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण के 13 प्रकरण निराकृत कर पचास लाख साठ हजार रुपये अवार्ड पारित किया गया।दो निष्पादन प्रकरण में पांच लाख तिरासी हजार चार सौ बारह रुपये अवार्ड पारित किया गया।उक्त खण्डपीठ में सदस्य अधिवक्ता लालबहादुर शर्मा एवं सुलहकर्ता अरविंद चौबे उपस्थित रहे।जगदीश राम,मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, अप्रतिम मनीष सिंह दीक्षित अधिवक्ता एवम सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र प्रताप सिंह की खंडपीठ के कुल 20 आपराधिक मामलों का निपटारा किया गया। सुश्री सीमा कंवर अध्यक्ष ,तालुका विधिक सेवा समिति साजा एवम अधिवक्ता दिनेश साहू,योगेंद्र सिंह चंदेल के खंडपीठ द्वारा13 प्रकरणों का निपटारा किया गया।इस सम्बंध में आंनद कुमार सिंघल जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि पहली बार राज्य स्तरीय विशेष ई लोक अदालत का शुभारंभ कर आज विशेष ई अदालत का आयोजन कोविड -19 कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए किया गया है।इसमें शारीरिक दूरी को ध्यान में रखते हुए लंबित मामलों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग से किया गया।