नई दिल्ली। राजस्थान में जारी सियासी उठापटक के बीच कांग्रेस पार्टी ने बड़ा आरोप लगाया हैं। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि दो वायरल ऑडियो में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत राजस्थान की सरकार गिराने की साजिश रच रहे हैं। ऐसे में उनके खिलाफ तुरंत एफआईआर होनी चाहिए और गिरफ्तारी होनी चाहिए। इस बारे में एसओजी में शिकायत दर्ज करवाई गई है। कांग्रेस ने इसी के साथ दो विधायकों को पार्टी से निलंबित कर दिया है।
रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत इस पूरी साजिश में शामिल हैं। उनपर तुरंत एफआईआर दर्ज होनी चाहिए और गिरफ्तारी की जानी चाहिए। जांच में सामने आना चाहिए कि केंद्र सरकार के कौन से व्यक्ति इस पूरी प्रक्रिया में शामिल हैं।
कांग्रेस नेता ने कहा कि सचिन पायलट को सामने आकर इस सच्चाई को उजागर करना चाहिए और विधायकों की लिस्ट जारी करनी चाहिए। ऑडियो में बातचीत करने वाले भंवरलाल शर्मा, विश्वेंद्र सिंह को कांग्रेस से निलंबित कर दिया गया है और नोटिस जारी किया गया है। इस मामले में अब एसओजी में शिकायत दर्ज करवा दी गई है और जांच करने की मांग की गई है।