भिलाई। नगर निगम की सामान्य सभा में शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ। एलईडी लाइट घोटाले में पूर्व मंत्री का नाम आने के बाद सदन का माहौल गरमा गया। कांग्रेस पार्षदों और सभापति के बीच बहस होने लगी। इस दौरान सभापति पार्षदों को शांत कराने के दौरान इतना ज्यादा उत्तेजित हो गए कि उनका ब्लड प्रेशर बढ़ गया। हालांकि, किसी तरह माहौल को शांत किया गया। फिलहाल सदन की कार्यवाही अभी जारी है।
यह भी पढ़ें – गोधन न्याय योजना… जोरों पर तैयारियां… हितग्राही खाता बुक भी बना
दरअसल, सारा मामला कांग्रेस पार्षदों की ओर से क्षेत्र में एलईडी लाइट लगवाने से शुरू हुआ। पार्षदो ने आरोप लगाया कि उनके वार्डो में एलईडी लाइट नहीं लगी है। सेक्टर-3 की पार्षद इंद्रा वर्मा ने कहा कि उनका पूरा वार्ड ही अंधेरे में रहता है। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री और उनके लोगों ने कहा था कि एलईडी लाइट लगेगी पर आज तक नहीं लगी, तो गई कहां। आरोप लगाया कि कुछ वार्डों में लगाकर घोटाला किया गया है।
यह भी पढ़ें – दो आईएएस को मिला अतिरिक्त प्रभार… एक आईएएस को किया गया मुक्त