रायपुर। प्रदेश में लाॅक डाउन को लेकर आज एक महत्वपूर्ण बैठक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने कैबिनेट के साथ की। इस बैठक में कैबिनेट का निर्णय आ चुका है, जिसमें भूपेश सरकार ने 21 के बाद लाॅक डाउन किए जाने की बात कही है।
हालांकि पूरे प्रदेश में एक साथ लाॅक डाउन नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने जिलों के कलेक्टरों को इसके लिए अधिकृत किया है। आदेश में कहा गया कि जिन जिलों में कोरोना संक्रमण की स्थिति बिगड़ती नजर आएगी, वहां के कलेक्टर अपने विवेक का उपयोग करते हुए लाॅकडाउन की घोषणा कर सकते हैं। साथ ही यह भी कहा गया है कि कलेक्टर कितने समयावधि के लिए लाॅक डाउन करेंगे, यह भी उन पर निर्भर करेगा।