जयपुर: कांग्रेस में जारी अंर्तकलह पर आखिर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि – यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि राज्य के लोग इस कलह की कीमत चुका रहे हैं। बीजेपी नेतााओं द्वारा कांग्रेस के नेताओं को खरीदने के सवाल पर वसुंधरा ने कहा कि कांग्रेस अपने अंर्तकलह का दोषारोपण बीजेपी और बीजेपी नेतृत्व पर लगा रही है।
उन्होंने ट्विटर पर बयान जारी कर कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस के आंतरिक कलह का नुकसान आज राजस्थान की जनता को उठाना पड़ रहा है। ऐसे में समय में जब हमारे प्रदेश में कोरना से 500 से अधिक मौते हो चुकी हैं और करीब 28 हजार लोग कोरोना पॉजिटिव हैं, ऐसे समय में जब टिड्डी हमारे किसानों के खेतों पर लगातार हमले कर रही है। ऐसे समय में जब हमारी महिलाओं के खिलआफ दुअपराध ने सीमाएं लांघ दी हैं, ऐसे समय में जब प्रदेशभर से बिजली समस्या चरम पर है और ये तो केवल मैं कुछ ही समस्याएं बता रही हूं। लेकिन कांग्रेस, बीजेपी और बीजेपी नेतृत्व पर दोष लगाने का प्रयास कर रही है। सरकार के लिए सिर्फ और सिर्फ जनता का हित सर्वोपरि होना चाहिए, कभी तो जनता के बारे में सोचिए।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी पर विधायकों को खरीदने का आरोप लगाया था और इस संबंध में उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को समन जारी कर दिया था जिसके बाद से वह कांग्रेस से नाराज चल रहे थे। बाद में कांग्रेस ने उन्हें प्रदेशाध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री पद से भी हटा दिया है।