रायपुर। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मामले को देखते हुए लॉकडाउन बढ़ाने की चर्चा तेज थी। इसी सिलसिले में सीएम ने फिर से लॉकडाउन लगाने की मंजूरी दे दी है। प्रदेश में 21 जुलाई के बाद से जिन जिलों में कोरोना का प्रकोप अधिक है, उन जिलों के कलेक्टरो को लॉकडाउन लगाने के आदेश दे दिए गए है।
प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर सामाजिक संगठन और आम लोगों की मांग के साथ सांसद सुनील सोनी और सांसद छाया वर्मा ने दोबारा लॉकडाउन की मांग की थी। जिसके बाद आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास पर बैठक बुलाई। इस बैठक में तमाम बड़े अधिकारी और मंत्री मौजूद थे। बैठक के दौरान लॉक डाउन बढ़ाने की मांग को मंजूरी दे दी गई।
लॉकडाउन की मंजूरी के मंत्री चौबे का बयान