रायपुर। प्रदेश में कोरोना वायरस अपना कहर बरपा रहा है। वही कई शहरो में कोरोना संक्रमण ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया है। कोरोना संक्रमितों के आंकड़े में तेजी से इजाफा हो रहा है। वही आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में कुल 243 नए मरीजों के मिलेने की पुष्टि की गई है। अच्छी खबर ये भी है कि 146 मरीज स्वस्थ होने के उपरांत घर लौट गए है।
प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 5246 है। कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1564 है। वही कुल 3658 संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौट गए है। प्रदेश में बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए दोबारा लॉकडाउन लगाने की स्थिति पैदा हो गई है। जिन जिलों में कोरोना अधिक प्रभावी है, उन जिलों में कलेक्टर के विवेक अनुसार दोबारा लॉकडाउन लगाने के आदेश दे दिए गए है।
इन जिलों से मिले कुल मरीज
जिला बिलासपुर से सर्वाधिक 64 ,
कांकेर से 45 ,
रायपुर से 25,
बीजापुर व दुर्ग से 18-18 ,
बस्तर व जांजगीर – चंपा से 11-11 ,
नारायणपुर व रायगढ़ से 7-7 ,
कोरिया से 6-6 ,
सुकमा और सरगुजा से 4-4 ,
बेमेतरा ,कबीरधाम, कोंडागांव व दंतेवाड़ा से 3-3 ,
धमतरी ,बलौदाबाजार व जशपुर व अन्य राज्यों से 2- 2 ,
राजनांदगाव , कोरबा व बलरामपुर से 1-1