रायपुर। राजधानी रायपुर में 22 जुलाई से लॉक डाउन की तैयारी है, राजधानी में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए यह निर्णय लिया जा रहा है. बता दें कि आज शाम 4:00 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कैबिनेट की बैठक ली थी. जिसमें इस बात का फैसला लिया गया है, कि प्रदेश के उन सभी जिलों में लॉकडाउन किया जाएगा।
जहां पर संक्रमण की स्थिति बदतर हो चुकी है. हालांकि सरकार ने यह भी निर्णय लिया है, कि लॉक डाउन का विशेषाधिकार कलेक्टर के पास रहेगा। कलेक्टर इस बात का निर्णय अपने स्वविवेक से लेंगे की जिले में लॉक डाउन की आवश्यकता है अथवा नहीं है इसी कड़ी में राजधानी में लॉकडाउन को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है, ग्रैंड न्यूज़ के विश्वसनीय सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक 22 जुलाई से राजधानी में लॉकडाउन लगा दिया जाएगा। और इसका आदेश भी जल्द ही जारी होने वाला है।
छत्तीसगढ़ होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने इस संदर्भ में कलेक्टर से आग्रह किया है कि होम डिलीवरी की सुविधा को पूर्व की तरह बहाल रखा जाए ताकि होटल एवं रेस्टोरेंट संचालकों व उनसे संबंधित लोगों के व्यवसाय प्रभावित ना हो। हालांकि इस लॉकडाउन के दौरान एसेंशियल सामानों की आपूर्ति की दुकानें खुली रहेगी और साथ ही मेडिकल स्टोर्स ओर पेट्रोल पंप भी खुले रहेंगे हैं।