नागपुर। प्रेम प्रसंग का ऐसा मामला अपने कभी नहीं देखा होगा. महिला पुलिसकर्मी अपने शादीशुदा प्रमी को पति बता कर तीन दिनों तक क्वारेंटाइन में रहती रही. इस बात का खुलासा भी बड़ी दिलचस्प तरीके से हुआ है.मामला नागपुर के बजाज नगर थाने का है। मामला तब सामने आया जब तीन दिनों से लापता पति की खोज में पत्नी क्वारेंटाइन सेंटर पहुँच गई. और उसे अंदर जाने से मना किया गया. जिसकी शिकायत के बाद महला कांस्टेबल और उसके प्रेमी को अलग- अलग रखा गया.
मिली जानकारी के मुताबिक महिला कांस्टेबल के स्टाफ का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिला, जिसके बाद नियम के अनुसार उसे क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया। उसके बाद महिला ने अपने परिवार को भी क्वारंटाइन करने की बात कही। उसने बताया कि उसका पति पोस्टल विभाग में काम करता है, लेकिन वो उसका पति नहीं प्रेमी थी। तीन दिनों से लापता पति की तलाश में पत्नी ने इस बात की शिकायत थाने में की पुलिस ने जांच के आदेश दिए. खोज बीन के बाद ये मामला सामने आया.
मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला कांस्टेबल अविवाहित है और उसके एक सहकर्मी की जांच में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद उसे क्वारंटाइन में रखा जाना था, इसी दौरान वह दूसरे व्यक्ति के साथ क्वारंटाइन में चली गई।