धमतरी। पुलिस अधीक्षक बीपी राजभानू ने गत दिनों जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए थाना व चौकी प्रभारी के तबादला किया गया। उनमें से चौकी करेली बड़ी पर प्रभारी भूपेन्द्र चंद्रा का तबादला अन्यंत्र जगह हो गया है। उनके स्थान पर अर्जुनी थाने से आये एसआई लल्ला सिंह राजपूत ने पदभार संभाल लिया है। राजपूत ने चर्चा करते हुये कहा कि जिले के पुलिस अधीक्षक सहित आला अधिकारियों के दिशा -निर्देश में असामाजिक तत्वों पर पुलिस का भय कायम रखना और लोगों को बेहतर पुलिसिंग देना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।
चौकी क्षेत्र में असामाजिक तत्वों,जुआ, सट्टा, अवैध शराब पर नकेल कसने अभियान चलायेंगे । एसआई लल्ला सिंह राजपूत ने क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने आम नागरिकों ,मीडिया से पुलिस की मदद करने सहयोग की अपेक्षा जताई है।ताकि किसी भी अपराध को समय पर रोका जा सके ।उन्होंने आगे लोंगो से अपील की बेवजह घर से बाहर न निकले, मास्क का उपयोग करे एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करे।