रायपुर। कोरोना संक्रमण किस कदर खतरनाक साबित हो सकता है, इसका अंदाजा लगा पाना भी कठिन हो गया है। आपका और आपके पूरे परिवार का स्वास्थ्य अच्छा है, तो आप सौभाग्यशाली हैं, लेकिन यदि कोई मेहमान आपके घर पहुंच रहा है, तो सतर्क हो जाईए। क्योंकि वह आपके लिए मुसीबत बनकर भी आ सकता है। यह कोई मजाक में लेने का विषय नहीं है, क्योंकि राजधानी में ही ऐसा एक मामला आया है, जहां एक रात ठहरने आए मेहमान ने एक बुजुर्ग को संक्रमित कर दिया, तो पूरे परिवार की मुसीबत बढ़ाकर चला गया।
राजधानी के खमतराई इलाके में मिल रही जानकारी के मुताबिक ब्रह्मदेहीपारा के एक सेलून संचालक के घर पर एक मेहमान अचानक पहुंचा। यह मेहमान उनके घर पर केवल एक रात ही ठहरा, फिर चला गया। इधर उसके निकलने की देरी थी, उधर सेलून संचालक के पिता की तबीयत बिगड़ गई। जब परीक्षण कराया गया, तो वे कोरोना पाॅजिटिव मिले। अब घर के बुजुर्ग अस्पताल में दाखिल हैं, तो अन्य सदस्यों का परीक्षण किया गया है, जिसकी रिपोर्ट अप्राप्त है।
इस सच्चाई से अवगत होने के बावजूद यदि आप किसी के मेहमान बनने की फिराक में है, या कोई मेहमान आपके घर पर आना चाह है तो, दोनों ही सूरत में फिलहाल इसके टाल दें, क्योंकि दोनों ही परिस्थितियां खतरनाक साबित हो सकती हैं।