भिलाई। चरोदा में महिला की खुदकुशी मामले के बाद परिजनों ने मृतिका के. सुखविंदर के शव को थाना परिसर में रखकर भिलाई-3 थाने का घेराव किया है। परिजनों ने महिला डीएसपी अनामिका जैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। परिजनों का आरोप है कि डीएसपी ने मृतका को जमकर बेइज्जत किया था, डीएसपी के थप्पड़ मारने व धमकाने की वजह से सुखविंदर ने आत्महत्या की है।
चरोदा में हुई इस अप्रत्याशित घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप की स्थिति है। एसपी और आईजी इस मामले में निगाह बनाए हुए हैं। मामला पुलिस विभाग के महिला डीएसपी अनामिका जैन से संबंधित है। वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है, लेकिन परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार न कर भिलाई-3 थाने के सामने रखकर प्रदर्शन किया है, इस दौरान थाना प्रभारी पशोपेश में दिखे।
बता दें कि भिलाई-3 थाना क्षेत्र के वार्ड 23, आदर्श नगर, चरोदा निवासी के. सुखविंदर ने अपने मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने जो सुसाइड नोट छोड़ा है, पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले लिया है। बहरहाल इस मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है। मृतका ने एक सुसाइड नोट में उसने पति व बेटी से माफी मांगी है।
मामले में डीएसपी अनामिका जैन पर गंभीर आरोप लगे हैं, जिसकी सिरे से तफ्तीश की जाएगी। सुसाइड नोट में उसने अपने पति व बेटी से माफी मांगी है। परिजनों का बयान लिया जाएगा, इसके बाद आगे की कार्रवाई उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन में किया जाएगा।
संजीव मिश्रा, टीआइ भिलाई-3