नई दिल्ली, । फिल्म ‘प्यार तुने क्या किया’ के निर्देशक रजत मुखर्जी का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि रजत मुखर्जी काफी समय से बीमार थे और उनके किडनी और फेफड़ों का इलाज चल रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, निर्देशक का निधन किडनी फैलियर और लंग इंफेक्शन की वजह से हुआ है। निर्देशक अपनी फिल्म प्यार तुने क्या किया, रोड़, लव इन नेपाल और उमीद जैसी कई फिल्मों के लिए जाने जाते थे।
फिल्मइंफोर्मेंशन डॉट कॉम के अनुसार, रजत कोरोना वायरस लॉकडाउन की घोषणा के बाद अपने होमटाउन जयपुर चले गए थे। उनका लंबे समय से इलाज चल रहा था और मई में उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी थी और वो डायलिसिस पर थे। एक्टर के निधन की खबर के बाद फिल्मी जगत की हस्तियां उनके निधन पर संवेदनाएं व्यक्त कर रही हैं। एक्टर मनोज बाजपेयी, हंसल मेहता, अनुभव सिन्हा समेत कई स्टार्स ने दुख व्यक्त किया है।
मनोज बाजपेयी ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘मेरे दोस्त और रोड के निर्देशक, रजत मुखर्जी का आज तड़के जयपुर में बीमारी के साथ लंबी लड़ाई के बाद निधन हो गया !!! रजत की आत्मा को शांति प्रदान हो!! फिर भी हम विश्वास नहीं कर सकते हैं कि हम कभी भी नहीं मिलेंगे या अपने काम पर कभी भी चर्चा नहीं करेंगे। खुश रहे जहां भी रहे।’
वहीं, हसंल मेहता ने लिखा, ‘अभी एक प्रिय मित्र के निधन के बारे में खबर मिली। प्यार तूने क्या किया और रोड के रजत मुखर्जी बॉम्बे में हमारे शुरुआती, शुरुआती संघर्षों के एक दोस्त थे। कई भोजन, ओल्ड मॉन्क की कई बोतलें खत्म हुईं और कई अगली दुनिया में होनी है। प्रिय मित्र तुम याद रहोगे।’
अनुभव सिन्हा ने भी ट्वीट कर लिखा, ‘एक और दोस्त जल्द ही चला गया। निर्देशक रजत मुखर्जी (प्यार तूने क्या किया, रोड़)। वह जयपुर में पिछले कुछ महीनों से कई स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का सामना कर रहे थे।’