रायपुर। बीते दो दिनों के आंकड़ों पर एक नजर डाली जाए तो साफ दिखाई पड़ रहा है कि प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा प्रतिदिन 200 के पार हो रहा है। इससे पहले 170 से 200 के बीच नियमित मरीज मिल रहे थे, उससे पहले यह आंकड़ा 150 से 170 के बीच था। इन तीन फेस पर ध्यान देना जरूरी है कि मरीजों की संख्या का स्तर लगातार बढ़ा है। स्वास्थ्य विभाग भले ही यह कह रहा है कि जांच में तेजी की वजह से पाॅजिटिव मरीज ज्यादा आ रहे, लेकिन सच्चाई यह है कि प्रदेश में बड़ी तादाद में लोग संक्रमित हो चुके हैं, लेकिन जांच नहीं हो पाने की वजह से वास्तविक आंकड़ों का पता नहीं चल पा रहा है।
उल्लेखनीय है कि 14 जुलाई को 105, 15 जुलाई को 157, 16 जुलाई को 197, 17 जुलाई को 242 तो 18 जुलाई को 243 नए मरीजों के मिलने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है। इसी तरह राजधानी में प्रतिदिन मिलने वाले बड़ी संख्या में संक्रमितों की वजह से एक्टिव मरीजों की संख्या 588 हो चुकी है, तो मौतों की संख्या 6 हो गई है।
उस पर भी जिस तरह की लापरवाही चाहे स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बरती जा रही हो, या फिर निगम प्रशासन के द्वारा, या फिर आम लोगों के द्वारा, वास्तव में यह पूरे प्रदेश के लिए किस कदर घातक परिणाम लाएंगे, इस बात की जरा भी चिंता किसी को नहीं है।