रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप कल यानी 20 जुलाई से प्रदेश में गोधन न्याय योजना प्रारंभ होने जा रही है। इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने गृहक्षेत्र पाटन से करेंगे। दुर्ग कलेक्टर सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे ने ट्वीटर के माध्यम से अधिकारिक जानकारी साझा की है। यह भी बताया गया है कि 31 जुलाई तक सभी 216 गौठानों से खरीदी की जाएगी। वहीं 30 ग्राम पंचायतों से एक साथ खरीदी की जाएगी।
इस योजना के शुभारंभ के साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 44 किमी के पथ वृक्षारोपण का भी लोकार्पण करेंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोधन न्याय योजना का शुभारंभ ’हरेली पर्व’ से करने का निर्णय लिया है। लिहाजा 20 जुलाई को पूरे प्रदेश में एक साथ गोधन न्याय योजना की नींव रखी जाएगी।