बीजापुर। पुलिस को आज आगजनी की घटना में शामिल नक्सलियों को पकड़ने में कामयाबी मिली है. दरअसल 3 जुलाई को क्षेत्र के व्यापारी साप्ताहिक बाजार जा रहे थे. जिन्हें नक्सलियों ने बंदेपारा-छोटे करकेली के पास रोक लिया. इसके बाद सभी व्यापारियों को वाहन से उताकर आग लगा दी गई. वारदात के बाद सभी नक्सली मौके से फरार हो गए. व्यापारियों की शिकायत के बाद बेदरे थाने में अपराध दर्ज किया गया.
पुलिस को आज आगजनी की घटना में शामिल नक्सलियों को पकड़ने में कामयाबी मिली है. दरअसल 3 जुलाई को क्षेत्र के व्यापारी साप्ताहिक बाजार जा रहे थे. जिन्हें नक्सलियों ने बंदेपारा-छोटे करकेली के पास रोक लिया. इसके बाद सभी व्यापारियों को वाहन से उताकर आग लगा दी गई. वारदात के बाद सभी नक्सली मौके से फरार हो गए.व्यापारियों की शिकायत के बाद बेदरे थाने में अपराध दर्ज किया गया.
गिरफ्तार नक्सलियों में सुखराम पोडि़यामी पिता बुधराम (32) जाति मुरिया साकिन गोटुलपारा अम्बेली थाना कुटरू, (मिलिशिया कमाण्डर) शामलाल वाचम पिता हिरपा (28) जाति मुरिया साकिन बंदेपारा थाना बेदरे (मिलिशिया कमाण्डर) , बलराम कवासी पिता पाण्डू (27) जाति मुरिया साकिन अम्बेली, मिलिशिया सदस्य, माड़वी लखमू पिता पण्डरू (40) साकिन अम्बेली थाना कुटरू , मिलिशिया सदस्य ,दुर्गी गोटा पिता चिन्ना गोटा (30) जाति मुरिया साकिन बंदेपारा बेदरे (रेंज कमेटी सदस्या) ,मंगली गोटा पिता गोवा गोटा (27) जाति मुरिया साकिन बंदेपारा (रेंज कमेटी सदस्या) शामिल हैं.
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए सभी माओवादियों एवं उनके सहयोगियों से पूछताछ की गई. पूछताछ में घटना में शामिल अन्य 25 माओवादी एवं उनके सहयोगियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी. अब इन माओवादियों को विशेष अभियान चलाकर गिरफ्तारी की जाएगी.