प्रदेश में कोरोना महामारी में लगातार वृद्धि हो रही है। वही विगत 2 दिनों से आकड़ा 200 से अधिक जा रहा था परन्तु कमी के साथ 159 नए संक्रमित मिले है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में इसकी पुष्टि हुई है। अच्छी खबर ये भी है कि 117 मरीज स्वस्थ होने के उपरांत अपने घर लौट गए है।
छत्तीसगढ़। जिले में लॉकडाउन को लेकर जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर दिए हैं, रायपुर जिले में 22 जुलाई से 28 जुलाई तक लॉकडाउन रहेगा। नगर निगम क्षेत्र के सभी शासकीय अशासकीय और अर्ध शासकीय कार्यालय बंद होंगे। बस, टैक्सी ऑटो रिक्शा सभी बंद होंगे। कलेक्टर रायपुर ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं। बता दें रायपुर के साथ ही दुर्ग, कांकेर, कोरबा,अंबिकापुर में भी 22 और 23 जुलाई से लॉकडाउन रहेगा। इसके लिए कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिया है।
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को हरेली तिहार की बधाई और शुभकामनाएं दी है। आज यहां हरेली की पूर्व संध्या पर जारी अपने शुभकामना संदेश में बघेल ने कहा है कि हरेली छत्तीसगढ़ के जन-जीवन में रचा-बसा खेती-किसानी से जुड़ा पहला त्यौहार है। इसमें अच्छी फसल की कामना के साथ खेती-किसानी से जुड़े औजारों की पूजा की जाती है। पूजा कर हम धरती माता का हमारे भरण पोषण के लिए आभार व्यक्त करते हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दुर्ग जिले के पाटन ब्लाक में हरेली तिहार के अवसर पर 20 जुलाई को गोधन न्याय योजना की शुरूआत के साथ ही 102 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात देंगे। इनमें लगभग 85 करोड़ रुपए के 435 कार्यों के भूमिपूजन के साथ ही 16 करोड़ रुपए के 178 विकास कार्यों का लोकार्पण शामिल है। इन विकास कार्यों से पाटन ब्लाक के लोगों की अधोसंरचना संबंधी जरूरत तो पूरी होगी ही, अत्याधुनिक सुविधाओं वाले शहर के रूप में भी पाटन पूरी तरह तैयार होगा।
मुम्बई। आज सोमवार यानी 20 जुलाई 2020 को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। आज सेंसेक्स करीब 236.72 अंक की तेजी के साथ 37256.86 अंक के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 70.60 अंक की तेजी के साथ 10972.30 अंक के स्तर पर खुला। आज बीएसई में शुरुआत में कुल 1283 कंपिनयों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 854 शेयर तेजी के साथ और 350 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 79 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।
रायपुर। लॉकडाउन को लेकर कैबिनेट की हुई बैठक के बाद g.a.d. ने जो आदेश जारी किया है उसके मुताबिक प्रदेश के सभी शासकीय दफ्तरों में 30% कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य है। दूसरी तरफ कलेक्टर रायपुर ने यह आदेश जारी किया है कि सभी सरकारी दफ्तर लॉक डाउन की अवधि में पूरी तरीके से बंद रहेंगे और शासकीय कर्मचारियों को कार्यों का निष्पादन अपने घरों से ही करना है।
रायपुर/छत्तीसगढ़ में कोरोना से जुड़ी एक बड़ी अपडेट आ रही है। राज्य में एक सीनियर IPS अफसर को कोरोना हुआ है। नक्सल DIG ओपी पॉल की रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है। संक्रमित मिलने के बाद DIG ओपी पॉल को रायपुर के एम्स में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक वो दो दिन पहले ही अपने होम स्टेट उत्तर प्रदेश से लौटे हैं। इलाहाबाद से लौटने के बाद उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट आज पॉजेटिव आयी है।
रायपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बने छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के अध्यक्ष, चुनाव के लिए भरे गए नामांकन में अध्यक्ष पद के लिए एकमात्र उनका नामांकन ही भरा गया था। इसी के साथ महासचिव पद पर गुरुचरण सिंह होरा चुने गए, इस पद के लिए भी एक ही नामांकन भरा गया था।
वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग मंत्रालय द्वारा सभी कलेक्टरों को जारी आदेश के तहत जिलों में इसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं। ज्ञातव्य है कि कोरोना संक्रमण के चलते आबकारी विभाग द्वारा पूर्व में जारी आदेश के तहत रेस्टोरेंट बार एवं होटल बार तथा एफएल 4/4-क क्लब में स्थित बार रूम, स्टाॅक रूम तथा मदिरा संग्रहण स्थल को 19 जुलाई तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया था, जिसे आज जारी नवीन आदेश के तहत अब आगामी 2 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
पुलिस को आज आगजनी की घटना में शामिल नक्सलियों को पकड़ने में कामयाबी मिली है. दरअसल 3 जुलाई को क्षेत्र के व्यापारी साप्ताहिक बाजार जा रहे थे. जिन्हें नक्सलियों ने बंदेपारा-छोटे करकेली के पास रोक लिया. इसके बाद सभी व्यापारियों को वाहन से उताकर आग लगा दी गई. वारदात के बाद सभी नक्सली मौके से फरार हो गए.व्यापारियों की शिकायत के बाद बेदरे थाने में अपराध दर्ज किया गया.