कोरबा। आकाशीय बिजली की चपेट में आए एक 12 साल का बच्चा समय पर उपचार नहीं मिल पाने की वजह से तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। गाज गिरने की वजह से घायल बच्चे के परिजन उसके शरीर पर गोबर लेपते रहे, लेकिन वह दर्द से कराहता रहा, जब गोबर के लेप का असर नहीं हुआ, तब जाकर उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।
घटना लेमरू थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, लेमरू क्षेत्र में रविवार को तेज बारिश हो रही थी। इस दौरान गढ़-उपरोड़ा गांव में रहने वाले राय प्रताप गोड़ का 12 साल का बेटा अरुण कुमार घर के सामने पेड़ के नीचे दोस्तों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में अरूण आ गया। बिजली की गरज सुनकर परिजन दौड़कर पहुंचे तो अरुण पेड़ के नीचे बेहोश पड़ा हुआ था।
परिजन उसे उठाकर अंदर लाए। इस दौरान कुछ लोगों के कहने पर अरुण के शरीर पर गोबर का लेप लगाकर उसे बचाने की कोशिश की गई। काफी देर बाद भी जब बच्चा होश में नहीं आया तो वे उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।