अयोध्या। अयोध्या में रामलला की मंदिर स्थापना के भूमि पूजन की तारीख लगभग तय हो चुकी है। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 5 अगस्त को रामलला के मंदिर निर्माण को गति देने के लिए अयोध्या पहुंचेगे। यह पूजा अभिजीत मुहूर्त में सर्वार्थ सिद्धि योग में करने का फैसला लिया गया है। प्रधानमंत्री मोदी इस दिन 40 किलो चांदी की श्रीराम शिला का पूजन कर, इसे स्थापित करेंगे।
अब यहां पर अभिजीत मुहूर्त पर जोर दिया जा रहा है, तो सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि आखिर यही मुहूत क्यों ? तो विद्धानों के मुताबिक भगवान राम का जन्म अभिजीत मुहूर्त में हुआ था, इस वजह से यह फैसला लिया गया है कि रामलला के मंदिर का भूमि पूजन भी इसी मुहूर्त में किया जाएगा। यह भी बताया गया है कि अभिजीत मुहूर्त प्रत्येक दिन मध्यान्ह से करीब 24 मिनट पहले प्रारम्भ होकर मध्यान्ह के 24 मिनट बाद समाप्त हो जाता है। अभिजीत मुहूर्त का वास्तविक समय सूर्योदय के अनुसार परिवर्तित होता रहता है। इस मुहूर्त में किए जाने वाले सभी कार्य सफल होते हैं और व्यक्ति को विजय प्राप्त होती है ंइस मुहूर्त को आठवां मुहूर्त भी कहा जाता है।