रायपुर। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कुछ जिलों में एक बार फिर से लॉकडाउन लगने जा रहा है। इस बीच जिला प्रशासन ने लॉकडाउन की अवधि में दैनिक उपयोग की सामग्री व अन्य सामग्रियों व वस्तुओं की कालाबाजारी करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी है।
प्रशासन करेगी देख रेख
जिला प्रशासन सूत्रों ने बताया कि कालाबाजारी रोकने तथा लॉकडाउन की अवधि में आम नागरिकों को सभी वस्तुएं सही कीमत में मिल सके, इसके लिए विशेष तैयारी की गई है। अधिकारियों की टीम व कर्मचारी लगातार इस बात की मॉनीटरिंग करते रहेंगे कि जिले में कहीं भी आवश्यक वस्तुओं की बिक्री तय कीमत से अधिक पर न हो सके।
जमाखोरों पर लगाम लगाने जारी टोल-फ्री नंबर – 0771-2882113
पिछले बार लगे लॉकडाउन में यह शिकायत प्रमुखता से सामने आई थी कि जमाखोरों द्वारा लॉकडाउन की अवधि में आवश्यक वस्तुओं की बिक्री तय कीमत से तीन-चार गुना अधिक कीमत पर की गई थी। इस बात को लेकर काफी हो-हंगामा भी मचा था। रायपुर जिले में एक बार फिर से लॉकडाउन की तैयारी चल रही है। इस बार जिला प्रशासन ने कमर कस ली है कि जिले में कहीं भी निर्धारित कीमत से अधिक कीमत पर वस्तुओं का विक्रय न हो सके। इसके लिए बकायदा जिला प्रशासन ने टोल-फ्री नंबर 0771-2882113 जारी कर दिया है।
शासन की आम नागरिकों से अपील
आम नागरिकों से अपील की गई है कि यदि कहीं भी, किसी भी वस्तु की बिक्री निर्धारित कीमत से अधिक पर की जा रही है तो वे तत्काल इस नंबर पर फोन कर अपनी शिकायत दर्ज कराएं, ऐसे शिकायतकर्ताओं की पहचान गुप्त रखी जाएगी और दोषी दुकानदार अथवा व्यक्ति के खिलाफ तत्काल कार्यवाही की जाएगी।