रायपुर। एक दिन बाद राजधानी में लाॅक डाउन प्रभावशील हो जाएगा, जिसकी मियाद 28 जुलाई तक फिलहाल रखी गई है। इस दौरान केवल राजधानी ही नहीं, बल्कि पूरे जिले में सख्ती का माहौल रहेगा। जिले के कलेक्टर डाॅ. एस भारतीदासन और एसएसपी अजय यादव ने मीडिया के माध्यम से कहा है कि हालात को देखते हुए कोई भी, किसी तरह की रियायत की उम्मीद ना रखें।
कलेक्टर ने कहा कि आदेश में जिन बातों का उल्लेख किया गया है, व्यवस्थाएं उसके अनुरूप ही रहेंगी। समय पश्चात कोई संस्थान, प्रतिष्ठान या फिर डोर-टू-डोर पहुंचने वाले सक्रिय नजर आए, तो उनके खिलाफ सख्त रवैया अपनाने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।
वहीं एसएसपी यादव ने स्पष्ट कर दिया है कि राजधानी सहित पूरे जिले में कोई भी व्यक्ति लाॅक डाउन अवधि में अनावश्यक तफरी करता पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्ती बरतने में पुलिस किसी तरह की कोताही नहीं करेगी।
बहरहाल राजधानी में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए यदि प्रशासन ने सख्ती अख्तियार की है, तो यह वाजिब भी है। इस वक्त कोरोना को मात देने के लिए इसकी आवश्यकता थी, जिस पर 22 जुलाई से अमल नजर आने लगेगा।