बलौदाबाजार। प्रदेश के बलौदाबाजार जिले में रविवार देर रात बदमाशों ने एक एसबीआई के एटीएम को अपना निशाना बनाया है। एटीएम के लाॅक डोर को काटकर उसमें रखे 5.20 लाख रुपए को पार कर फरार हो गए हैं। वारदात रविवार देर रात की बताई जा रही है। लोगों को चोरी का पता सुबह चला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। वारदात सिमगा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, सिमगा में पुराने बस स्टैंड के पास एसबीआई का एटीएम लगा है। सोमवार सुबह लोग उधर से निकले, तो देखा कि बूथ का दरवाजा खुला हुआ है और एटीएम टूटा है। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। बताया जा रहा है कि गैस कटर से एटीएम काटकर चोर अंदर लगी ट्रे समेत रुपए ले गए हैं।
खबर मिल रही है कि बदमाश कार से चोरी करने के लिए पहुंचे थे। पहले एक बदमाश ने एटीएम के अंदर घुसते ही वहां लगे सीसीटीवी के तार काट दिए। तार काटते हुए वह कैमरे में दिखाई दे रहा है। इसके बाद गैस कटर से एटीएम काटकर रुपए निकाले। बताया गया है कि रात करीब 12.20 बजे वारदात हुई है। इस वारदात के बाद पुलिस की गश्त पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।