रायपुर। देश की पहली गोधन न्याय योजना की शुरुआत आज से छत्तीसगढ़ में हुई। लोक महापर्व हरेली के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सांकेतिक रूप से गोबर खरीद कर इसे शुरु किया। इस योजना के तहत सरकार पशुपालकों से 2 रुपए किलो की दर से गोबर खरीदेगी और फिर उससे जैविक खाद तैयार किया जाएगा। योजना का उद्देश्य पशुपालन को बढ़ावा देने के साथ-साथ कृषि लागत में कमी और भूमि की उर्वरा शक्ति में बढ़ोतरी है। इस योजना से पर्यावरण में सुधार के साथ-साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था में भी बड़े बदलाव की उम्मीद है। गोधन न्याय योजना से बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसरों का भी सृजन होगा।
वही इसी योजना के शुरुवात पर प्रख्यात रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने रेत में गोधन न्याय योजना का प्रतीक चिन्ह बना कर मुख्यमंत्री को शुभकामनाएं दी। और बेहतर परिणाम के लिए बधाई भी दी।
उन्होंने अपनी कलाकृति प्रस्तुत करते हुए रेत पर लिखा –
“ये है गाय पर जननीति, गोबर खरीदेगी भूपेश बघेल की सरकार” भी लिखा है।
देश के प्रख्यात रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने योजना के भूपेश बघेल सरकार को बधाई दी है। उन्होंने रेत से गोधन न्याय योजना का प्रतीक चिन्ह (लोगो) उकेर अपनी शुभकामनाएं दी है।