हैंड सैनिटाइजर का उपयोग आमतौर पर हानिकारक जर्म्स व बैक्टीरिया को नष्ट करने के लिए किया जाता है, हर जगह साबुन और पानी उपलब्ध नही हो पाता इसलिए भी हैंड सैनिटाइजर एक अच्छे विकल्प के रूप इस्तेमाल किया जाता है। खासतौर पर अब जबकि दुनिया कोरोना वायरस जैसे एक बेहद ही गंभीर महामारी से जूझ रही है, ऐसे में सरकार भी हैंड सैनिटाइजर यूज़ करने की सलाह दे रही है।लेकिन क्या आप जानते हैं, की सुरक्षा के लिये इस्तेमाल किये जाने वाले सैनिटाइजर आपकी सेहत को नुकसान भी पहुँचा सकते हैं..? जी हाँ,आपको बता दें की सैनिटाइजर का अधिक उपयोग हमारे शरीर को कई तरह से नुकसान पहुंचाता है….
जैसा कि हम जानते हैं, सैनिटाइजर में काफी मात्रा में अल्कोहॉल होता है, जो एक डिसइंफैक्टिंग एजेंट के रूप में कार्य करता है,लेकिन कुछ अल्कोहल ऐसे भी होते हैं जो शरीर को नुकसान पहुँचाते हैं । बता दें कि एथिल एल्कोहॉल (एथेनॉल) के अलावा सभी अल्कोहॉल मानव शरीर पर प्रतिकूल प्रभाव डालते हैं। हाल ही में फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने चेतावनी दी है, की कुछ हैंड सैनिटाइजर में मेथेनॉल( वुड अल्कोहल ) भी पाया गया है, जिसके कारण लोगों को सिर दर्द, अंधापन, दौरे आना जैसी समस्या हो सकती है,यहाँ तक कि इसके अधिक इस्तेमाल से व्यक्ति कोमा में भी जा सकता है। FDA ने केवल 60 प्रतिशत एथेनॉल युक्त हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने की सलाह दी है।
FDA ने 75 हानिकारक केमिकल और अल्कोहॉल युक्त सैनिटाइजर की लिस्ट भी तैयार कर, इनका इस्तेमाल ना करने की सलाह दी है।