रायपुर। कोरोना महामारी के चलते केबिनेट में हुए निर्णय के बाद मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन का निर्णय संबंधित जिलों के कलेक्टरों पर छोड़ दिया था। जिसके बाद रायपुर के कलेक्टर भारती दासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार आगामी लॉकडाउन 22 जुलाई से 28 जुलाई तक सख्ती के साथ लागू किया जाएगा। इस बात की सूचना लोगो तक पहुंचते ही शहर भर में लोग राखी के साथ ही आवश्यक उपयोगी सामाग्री खरीदने हेतु सुबह से ही बाजारों में उमड़ पड़े हैं। जहाँ सामाजिक डिस्टैन्सिंग छतिग्रस्त होते नजर आ रही है।
ज्ञातव्य है कि भाई-बहन के स्नेह का पर्व रक्षाबंधन 3 अगस्त को है। राखी व्यापारियों के अनुसार कोरोना वायरस के चलते पहले ही उनका धंधा मंदा था। रही सही कसर लाकडाउन लगते ही पूरी हो जाएगाी। लॉकडाउन के कारण शहर भर में जगह-जगह आज सुबह से ही दुकानों में भीड़ के साथ ही सड़क जाम का नजारा देखने को मिला। लाकडाउन के पहले ही सभी जरूरी सामान खरीदने के लिए घर से निकले हैं वाहनों की आवाजाही के कारण शहर के मुख्य बाजारों यथा मालवीय रोड गोल बाजार, सदर बाजार एवं 11 बजे के बाद खुलने वाले माल्स में ग्राहकों की अच्छी खासी भीड़ देखी गई।