मुम्बई। आज सोमवार यानी 20 जुलाई 2020 को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। आज सेंसेक्स करीब 236.72 अंक की तेजी के साथ 37256.86 अंक के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 70.60 अंक की तेजी के साथ 10972.30 अंक के स्तर पर खुला। आज बीएसई में शुरुआत में कुल 1283 कंपिनयों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 854 शेयर तेजी के साथ और 350 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 79 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।
निफ्टी के टॉप गेनर
एचडीएफसी बैंक का शेयर करीब 33 रुपये की तेजी के साथ 1,131.10 रुपये के स्तर पर खुला।
एचसीएल टेक का शेयर करीब 13 रुपये की तेजी के साथ 636.10 रुपये के स्तर पर खुला।
आईसीआईसीआई बैंक का शेयर करीब 7 रुपये की तेजी के साथ 360.30 रुपये के स्तर पर खुला।
कोल इंडिया का शेयर करीब 3 रुपये की तेजी के साथ 133.25 रुपये के स्तर पर खुला।
यूपीएल का शेयर करीब 7 रुपये की तेजी के साथ 443.75 रुपये के स्तर पर खुला।
निफ्टी के टॉप लूजर
सन फार्मा का शेयर करीब 7 रुपये की गिरावट के साथ 496.50 रुपये के स्तर पर खुला।
जी इंटरटेनमेंट का शेयर करीब 1 रुपये की गिरावट के साथ 156.00 रुपये के स्तर पर खुला।
टाटा मोटर्स का शेयर करीब 1 रुपये की गिरावट के साथ 105.25 रुपये के स्तर पर खुला।
टाइटन कंपनी का शेयर करीब 8 रुपये की गिरावट के साथ 989.65 रुपये के स्तर पर खुला।
एचयूएल का शेयर करीब 20 रुपये की गिरावट के साथ 2,315.00 रुपये के स्तर पर खुला।