जगजीत सिंह,कोरिया
कोरिया। गौठान का निर्माण छतीसगढ़ सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है । सरकार आवारा पशुओं के लिए गौठान का निर्माण कर रही है। लेकिन कोरिया जिले में एक ऐसा मामला सामने आया हैं जहां एक जवान का मकान तोड़कर सरकार गौठान निर्माण के काम में लगी है।
कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ में प्रशासन और सरकार की जिद का मामला सामने आया है। यहां पर गौठान का निर्माण करने के लिए सरकार को पूरे जिले में जमीन नहीं मिली। इसलिए ही शायद जवान के पक्के मकान को तोड़कर गौठान बनाने के लिए सभी उतारु है। मामला छिपछिपी ग्राम पंचायत का है। जहां धऱमजीत सिंह जम्मू में देश की सेवा में लगे हैं ।लेकिन प्रशासन उनको देश प्रेम का तोहफा उन्हीं का मकान तोड़कर देना चाहता है। जबकि इस जमीन का स्वामित्व जवान के पास ही है। कुछ समय पहले उन्होंने इस जमीन पर पक्का मकान बनाया तभी से पंचायत के कुछ लोग रंजिश के कारण मकान तुड़़वाने के पीछे पड़े हैं।
इधर जनप्रतिनिधि पंचायत के इस फैसले के खिलाफ हैं. वहीं स्थानीय विधायक इस मामले में न्याय करने की बात कह रहे हैं। जवान का मकान तोड़कर गौठान बनाना कहां तक सही है। यदि इस प्रस्ताव को ग्राम पंचायत ने पारित किया है तो इसे आपसी खुन्नस से ज्य़ादा कुछ नहीं कहा जाएगा। क्योंकि बात शहर की होती तो समझ में आती। लेकिन गांव में गौठान के जगह ना होना अपने आप में कई सवाल खड़े करता है।