रायपुर। रायपुर के भाटागांव इलाके में सोमवार को 20 नए लोग कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। ये सभी वही लोग हैं, जो वृद्ध महिला की मौत के बाद उसके घर गए थे और दूसरे दिन तक आपस में मेलजोल करते रहे। ग्रेंड न्यूज ने पहले ही आंशका व्यक्त की थी, कि महिला के संपर्क में आने वाले कहीं संक्रमित ना हो जाएं, और आखिरकार हुआ भी वही, जिसका डर सता रहा था। पहली किस्त में इस इलाके से 20 लोग सामने आ चुके हैं, अब इन 20 के जरिए और कितने संक्रमित होंगे, इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता।
लापरवाही नहीं तो और क्या
भाटागांव निवासी उस वृद्ध महिला की रिपोर्ट 16 जुलाई को ही सामने आ चुकी थी, जिसमें उसे पाॅजिटिव पाया गया था। इसके बावजूद उसे घर जाने दिया गया और 17 जुलाई को उसकी मौत हो गई। पूरा दिन शव घर पर ही रखा रहा, आसपास के लोग अंतिम दर्शन के लिए पहुंचते रहे, रात भर निकल गया, दूसरे दिन यानी 18 जुलाई को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शव को अपने कब्जे में लिया और अंतिम संस्कार किया। इसे लापरवाही का सबूत नहीं तो और क्या माना जाएगा।
सवाल कि 20 के संपर्क में और कितने
उस वृद्ध महिला के संपर्क में आने की वजह से 20 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, पर बड़ा सवाल यह है कि इन 20 के संपर्क में और कितने लोग आए हैं, जिनका परीक्षण नहीं हो पाया है। जबकि मृतक महिला कोरोना पाॅजिटिव थी, और उसके संपर्क में आए 20 लोगों की रिपोर्ट चार दिनों बाद सामने आई है। लिहाजा जरूरी हो गया है कि पूरे इलाके को कंटेनमेंट घोषित कर सघन पड़ताल की जाए।
मरीजों के मामले में रायपुर टॉप पर, अब तक 1270 केस
रायपुर समेत प्रदेश में कोरोना के नए मरीज लगातार मिल रहे हैं। पिछले 10 दिनों में 1589 मरीज मिल चुके हैं। औसतन रोज 160 मरीज मिल रहे हैं। ऐसे में एम्स व अंबेडकर अस्पताल पर दबाव बढ़ गया है। रायपुर की बात करें तो मरीजों के मामले में टॉप पर है। रायपुर में कुल मरीज 1270 व एक्टिव केस 659 हो चुके हैं। मौत भी सबसे ज्यादा हुई है।