रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है, वही प्रदेश में आज कुल 230 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई है।116 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत आज डिस्चार्ज हुए। राज्य में कुल पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 5968 है व एक्टिव मरीज़ों की संख्या 1709 है।
प्रदेश में छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के चुनाव 25 जुलाई होने वाल था. लॉकडाउन की वजह से इस चुनाव की तारीख 30 जुलाई तक कर दी गई है. आप को बता दें कि प्रदेश में बढ़ते संक्रमण के मामले को ध्यान में रखते हुए. सीएम भूपेश बघेल ने मंत्री मंडल और अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में 7 दीन लॉकडाउन रखने का फैसला लिया है.
रायपुर। फेक सप्लीमेंट को लेकर राजधानी में लगातार शिकायत मिल रही थी. जिसे लेकर जिला प्रशासन ने शहर के 11 से अधिक दुकानों में प्रोडक्ट का का सैम्पल लिया है. इस सभी सैम्पल की जांच की जाएगी. राजधानी में लॉकडाउन के दौरान स्वास्थ्य को लेकर लोगों में गंभीरता नजर आई है.ऐसे में खराब प्रोडक्ट के चलते स्वास्थ्य को भारी नुक्सान होगा. फेक प्लीमेंट के प्रोडक्ट भी धड़ल्ले से बिक रहे हैं. जिसे लगाम लगान के लिए जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई की है .
राजनांदगांव। जिले के गंडई थाना क्षेत्र अंतर्गत 9 वर्ष के बच्चे की परिजनों ने 16 जुलाई को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद ग्राम ढाबा के जंगल में एक बच्चे का क्षत-विक्षत शव मिला है। यह शव उसी 9 वर्षीय बालक है। बच्चे की पहचान हो गई है।
मलकानगिरी। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए देश भर के वैज्ञानिक और डॉक्टर जहां जी तोड़ कोशिश कर रहे है, वहीं कुछ लोग तरह-तरह के अतरंगी तरीके भी अपना रहें हैं। इसी बीच ओड़िशा के मलकानगिरी से ऐसा ही एक मामला सामने आया हैं, जहाँ पर गाँव के कुछ लोगो नें कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए 10 से 12 साल के 50 मासूम बच्चों को देसी शराब पीला दिया।
6. WATCH VIDEO: आखों से आसूं रुकते नहीं …किसे बताए कहां जाए…18 सफाई कर्मचारियों का दर्द
अंबिकापुर। मेडिकल कॉलेज के सफाई कार्य में लगी 18 महिला कर्मचारी वेतन को लेकर तर बतर हो रही है। पांच महीने बाद भी वेतन नहीं मिलने से नाराज कर्मचारियों ने इसकी शिकायत प्रबंधन से की है। इस विषय में प्रबंधन ने जानकरी दी की उन्हें नौकरी पर रखा ही नहीं गया है। महीनों काम कराने वाले अस्पताल प्रबंधन को इस बात की सुध ही नहीं की उनके परिसर में कितने सफाई कर्मचारी काम पे आ रहे है। इस मामले में रिटायर्ड कर्मचारी अमरनाथ कश्यप की मुख्य भूमिका रही है। अमरनाथ ने सभी कर्मचारियों को बताया था कि रोजी के हिसाब से उन्हे दिन का 3 सौ रूपये मिलेगा, वेतन नहीं मिलने पर महिलाए अब नेताओं और सरकारी दफ्तर के चक्कर काट रहे है।
7. CRIME : सौतले पिता ने बेटी से किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
रायपुर: कहते हैं कि बेटी सबसे ज्यादा करीब अपने पिता के ही होती है। अपने होने वाले पति में भी वह अपने पिता जैसी झलक देखना चाहती है। पर कुछ ऐसे भी पिता है जो इस अनमोल रिश्ते को शर्मसार कर देते हैं। ऐसा ही एक मामला उरला से सामने आ रहा है। जहां सौतले पिता ने बेटी को धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
रायपुर। डीएम अवस्थी ने पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों को कोरोना संक्रमण से बचान के लिए निर्देश जारी किए है. राज्य में अब तक 114 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस की चपेट में है.
मगरलोड में विधवा से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपी हेमंत सिन्हा पेशे से वकील है । आरोपी का गुनाह तब सामने आया जब उसने दोबारा पीड़िता के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। पीड़िता के मुताबिक 28 मई को रात के 12 बजे हेमंत दीवार कूदकर घर में घुसा और दुष्कर्म किया।