रायपुर। फेक सप्लीमेंट को लेकर राजधानी में लगातार शिकायत मिल रही थी. जिसे लेकर जिला प्रशासन ने शहर के 11 से अधिक दुकानों में प्रोडक्ट का का सैम्पल लिया है. इस सभी सैम्पल की जांच की जाएगी. राजधानी में लॉकडाउन के दौरान स्वास्थ्य को लेकर लोगों में गंभीरता नजर आई है.ऐसे में खराब प्रोडक्ट के चलते स्वास्थ्य को भारी नुक्सान होगा. फेक प्लीमेंट के प्रोडक्ट भी धड़ल्ले से बिक रहे हैं. जिसे लगाम लगान के लिए जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई की है .
रायपुर। एडीएम विनित नंदनवार ने बताया कि कोरोना काल के इस दौर में भी लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है. जिसे देखते हुए 5 टीम का गठन किया गया है. रायपुर में करीब 11 दुकानों में प्रोडक्ट के सैंपल लिए जा चुके है, उसे प्रयोगशाला में भी भेजा गया है. यदि कहीं भी अनियमितता पाई जाती है, तो प्रशासन के द्वारा कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी और आगे लोगों को गुणवत्तापूर्वक चीजें उपलब्ध कराई जाएगी.